आज दिनांक 8 मार्च 2021 को जिंप पायनियर स्कूल , पीतांबरपुर, प्रेमनगर, देहरादून में “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर विद्यालय की कक्षा 10 की दो छात्राओं निशिता जोशी और मोनिका गुसाई ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा कक्षा 11 के चार विद्यार्थियों ( करण जोशी,अनुज बिष्ट, श्रेया शर्मा ,अनुका महर) ने नारी सशक्तिकरण पर अपने- अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जगदीश पांडे ने विश्व भर में नारी शक्ति के योगदान और उनकी उपलब्धियों को याद करते हुए सभी नारी शक्तियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की तथा सभी नारी शक्तियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। विद्यालय के पीजीटी अंग्रेजी श्री मुकेश मैठानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में महिलाएँ समाज सेवा, राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र-उत्थान के अनेक कार्यों में लगी हैं। महिलाओं ने अपनी कर्तव्य परायणता से यह सिद्ध किया है कि वे किसी भी स्तर पर पुरूषों से कम नहीं हैं। बल्कि उन्होंने तो राष्ट्र निर्माण में अपनी श्रेष्ठता ही प्रदर्शित की है।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री जगदीश पांडे ने सभी महिला शिक्षिकाओं को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।









